टेक के इस दौर में स्कैमर्स के बचना हर व्यक्ति की प्रायॉरिटी लिस्ट में सबसे ऊपर है. और जो तरीके आजकल इन स्कैमर्स से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, उन में से ही एक तरीका है OTP. आपका भी साबका पड़ा ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये OTPs कैसे जनरेट होते हैं? ये कितने तरह के होते हैं? और ये किस हद तक सिक्योर होते हैं? आज के एपिसोड में मिलेंगे इन्हीं सवालों के जवाब 'ज्ञान ध्यान' में
राज्यसभा के चेयरमेन को हटाने का प्रोसेस क्या है?: ज्ञान ध्यान