scorecardresearch
 
Advertisement
'दो जेबों का सिद्धांत' क्या है जिससे बनता है देश का बजट?: ज्ञान ध्यान

'दो जेबों का सिद्धांत' क्या है जिससे बनता है देश का बजट?: ज्ञान ध्यान

हर साल फरवरी के महीने में भारत सरकार अपना सालाना बजट बनाती है और संसद में पेश करती है.  इस बजट पर हर वर्ग की कड़ी नज़रें रहती हैं, लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि ये बजट आखिर सरकार बनाती कैसे है? ये कैसे तय होता है कि कितना खर्चा कहां करना है? और एक बात और हर साल ये बजट संसद में ही क्यों पेश होता है? आज खोलेंगे इन्हीं सवालों की जिरह, ‘ज्ञान ध्यान’ में

प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान