scorecardresearch
 
Advertisement
आधी रात की एक कॉल और खुल गई Match Fixing की पोल: एक बखत की बात, Ep 13

आधी रात की एक कॉल और खुल गई Match Fixing की पोल: एक बखत की बात, Ep 13

दिल्ली पुलीस की एक टीम लोकल बिज़नेस मैन को मिल रही धमकी के मामले में फ़ोन टैप कर रही थी, फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सुन रहे ऑन ड्यूटी ऑफ़िसर ने एक ऐसी आवाज़ सुनाई दी जिससे उसके कान खड़े हो गए, ये आवाज़ थी साउथ अफ्रीका के कैप्टन हैंसी क्रोनिया की थी, उससे पहले आउटलुक मैगज़ीन में ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर का एक इंटरव्यू छपा, जिसमें प्रभाकर ने दावा किया ऑफ़र दिया कि वो ख़राब खेलें, क्रोनिया के फोन और मनोज प्रभाकर के दावे में क्या लिंक है, सुनिए पूरा किस्सा 'एक बखत की बात' में नितिन ठाकुर से.

प्रोड्यूसर- कुंदन 
साउंड मिक्सिंग- सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow एक बखत की बात