आपने फिल्मों में बहुत सारे जासूस देखे होंगे. लेकिन हम आपको एक रियल जासूस से मिलवा रहे हैं. नाम है संजीव देशवाल. संजीव देशवाल दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और उनकी अपनी बड़ी जासूसी कंपनी है. उनकी कंपनी में बहुत सारे ऐसे लोग काम करते हैं जो पहले खुफिया एजेंसियों आईबी, रॉ, और सीबीआई में काम कर चुके हैं. संजीव देशवाल ने 1989 से जासूसी का काम शुरू किया था. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में प्राइवेट डिटेक्टिव संजीव देशवाल हमारे गेस्ट हैं. अरविंद ओझा ने उनसे पूछा कि वो किस तरीके से इन्वेस्टिगेशन करते हैं. किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी कैसे निकालते हैं, शादी से पहले या बाद में किसी के बारे में लोग क्या पता लगाना चाहते हैं?
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत