पापा से डांट खाकर बच्चे ने पुलिस में की शिकायत | भौंचक
अंकित द्विवेदी
27 Jan 2025, 08:43 PM
बच्चों को आप अक्सर देखते हैं कि वो होमवर्क करने के वक्त चिड़चिड़े हो जाते हैं या फिर इसे टालने के बहाने बनाने लगते हैं. कुछ बच्चे तो डांट-डपट के बाद बात मान भी लेते हैं लेकिन कुछ बच्चे कुछ और भी करते हैं. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.