scorecardresearch
 
Advertisement
"हवन करने से ज़िंदा हो जाएंगे चूहे" IPS अधिकारी का दावा । भौंचक

"हवन करने से ज़िंदा हो जाएंगे चूहे" IPS अधिकारी का दावा । भौंचक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक आईपीएस अधिकारी की अजीबो-गरीब हरकतों ने पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है. ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एएसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी रोहन झा ने खुद को 'भगवान कल्कि' का अवतार बताया है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.

Advertisement
Listen and follow भौंचक