आपने जमीन-जायदाद, बाग-बगीचे, धन-संपत्ति के बंटवारे के बारे में तो सुना होगा. लेकिन, क्या कभी पति के बंटवारे के बारे में सुना है? नहीं सुना होगा. दरअसल ये मामला ही ऐसा है कि जिसने भी सुना चौंक गया. यूपी के बागपत की कोतवाली में एक पारिवारिक विवाद के मामले में अनोखा समझौता हुआ. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.
'मां-बाप का पालतू चूहा' कहना पत्नी को क्यों पड़ा भारी? | भौंचक
सिर्फ स्टैंड दिया और कहा "दिखेगी नहीं, इसी पर रखी है" | भौंचक