प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. इस बीच वाराणसी की एक घटना का वीडियो वायरल है. लोगों ने कहा कि ट्रेन की बोगियों में नहीं है जगह तो क्या हुआ ट्रेन का इंजन तो है, हम वहां बैठ जाएंगे. ये पूरी घटना, सुनिए आज की 'भौंचक' ख़बर में.
ऑनलाइन ख़रीदी 3500 की मशीन, घर आई सिर्फ मशीन की फोटो | भौंचक
"हवन करने से ज़िंदा हो जाएंगे चूहे" IPS अधिकारी का दावा । भौंचक