एक अनोखी चोरी का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एक महिला ने अपने ही भाइयों के खिलाफ गोबर चुराने का आरोप लगाकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.
ऑनलाइन ख़रीदी 3500 की मशीन, घर आई सिर्फ मशीन की फोटो | भौंचक
"हवन करने से ज़िंदा हो जाएंगे चूहे" IPS अधिकारी का दावा । भौंचक