बस्ती में किसान का बिल आया सात करोड़, बोला हार्ट-अटैक आने वाला था | भौंचक
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
04 Feb 2025, 08:52 PM
यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है. मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया. इस भारी-भरकम बिल से पूरा परिवार सदमे में है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.