Google ने हाल ही में Pixel 9 Series लॉन्च की हैं. कंपनी ने इस बार चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमे Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल हैं. डिजाइन नया है, सॉफ्टवेयर कमाल का है, लेकिन क्या AI में चूक हो गई? क्योंकि फोन का कैमरा भी जबरदस्त है. पिछले कुछ दिनों Pixel 9, Pixel 9 Pro XL यूज करने के बाद TechTonic में Munzir बता रहे हैं Google के इन नए स्मार्टफोन्स के बारे में.
Phone की resale value कैसे घटा देते हैं फोन कवर?: Tech Tonic, Ep 62
iPhone वालों के साथ कैसे भेदभाव कर रहा Ola-Uber?: Tech Tonic, Ep 61