Rayban X Meta ka Smart Glass आजकल चर्चा में है. ये दिखने में एकदम नॉर्मल चश्मे जैसा ही है. लेकिन वायरलेस ईयरफोन, स्मार्ट वॉच से लेकर वर्चुअल असिस्टेंट तीनों का काम कर रहा है. इसके अलावा हैंड्स-फ्री कॉलिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफी और Meta AI जैसे फीचर्स की इसमें भरमार है. इंडिया में कब लॉन्च हो सकता है, क़ीमत कितनी होगी और यूज़ करने का अनुभव कैसा रहा, 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में बता रहे हैं Munzir Ahmad.
प्रड्यूस & साउंड मिक्स: नितिन रावत