scorecardresearch
 
Advertisement
डिजिटल अरेस्ट से करोड़ों की उगाही, समाधान के नाम पर ठन ठन गोपाल: Tech Tonic, Ep 56

डिजिटल अरेस्ट से करोड़ों की उगाही, समाधान के नाम पर ठन ठन गोपाल: Tech Tonic, Ep 56

कुछ हफ़्ते पहले ही हमने अपने एपिसोड नंबर 51 में हमने बात की थी, इस साल सबसे ज़्यादा होने वाले स्कैम के बारे मे, उन्हीं में से एक है डिजिटल स्कैम. हाल ही में PM Modi ने भी 'मन की  बात' में ये मुद्दा उठाया था. इससे कैसे बचें और जाल में फंसने पर कहां रिपोर्ट करें, यही सब बता रहे हैं Munzir Ahmad 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में.

प्रोड्यूसर और साउंड- नितिन रावत
 

Advertisement
Listen and follow टेक टॉनिक विद मुन्ज़िर