कुछ हफ़्ते पहले ही हमने अपने एपिसोड नंबर 51 में हमने बात की थी, इस साल सबसे ज़्यादा होने वाले स्कैम के बारे मे, उन्हीं में से एक है डिजिटल स्कैम. हाल ही में PM Modi ने भी 'मन की बात' में ये मुद्दा उठाया था. इससे कैसे बचें और जाल में फंसने पर कहां रिपोर्ट करें, यही सब बता रहे हैं Munzir Ahmad 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में.
प्रोड्यूसर और साउंड- नितिन रावत
Phone की resale value कैसे घटा देते हैं फोन कवर?: Tech Tonic, Ep 62
iPhone वालों के साथ कैसे भेदभाव कर रहा Ola-Uber?: Tech Tonic, Ep 61