आज इंटरनेट के ज़माना है. हर छोटे-बड़े काम के लिए इसकी ज़रूरत पड़ती है. इंटरनेट उपयोग करने के लिए हम सब टेलीकॉम कंपनियों पर निर्भर हैं. इंटरनेट डेटा के लिए हम मोटी रकम चुकाकर रिचार्ज करते हैं. लेकिन दूसरी तरफ आज भी देश की बहुत बड़ी आबादी इंटरनेट या WiFi वगैरह इस्तेमाल नहीं करती. मगर न चाहते हुए भी उन्हें डेटा पैक वाला महंगा रिचार्ज कराना पड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ फ़ोन कॉलिंग के लिए कम पैसे नहीं चुकाने चाहिए, क्या इंटरनेट डेटा के नाम पर टेलीकॉम कंपनियां हमारा फ़ायदा उठा रही है, जानिए 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में मुंज़िर अहमद से.
प्रड्यूस & साउंड मिक्स: नितिन रावत
Diwali पे Phone और Apps की भी सफाई ज़रूर करे, जानिए कैसे : Tech Tonic
Mark Zuckerberg की Meta Glass काफी आगे की चीज़ है?: Tech Tonic
Google Chrome बिक रहा है! जानिए कब, कैसे और कितने में?: Tech Tonic