scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल रिचार्ज के नाम पर कैसे आपकी जेब काट रहीं टेलीकॉम कंपनियां: Tech Tonic, Ep 63

मोबाइल रिचार्ज के नाम पर कैसे आपकी जेब काट रहीं टेलीकॉम कंपनियां: Tech Tonic, Ep 63

आज इंटरनेट के ज़माना है. हर छोटे-बड़े काम के लिए इसकी ज़रूरत पड़ती है. इंटरनेट उपयोग करने के लिए हम सब टेलीकॉम कंपनियों पर निर्भर हैं. इंटरनेट डेटा के लिए हम मोटी रकम चुकाकर रिचार्ज करते हैं. लेकिन दूसरी तरफ आज भी देश की बहुत बड़ी आबादी इंटरनेट या WiFi वगैरह इस्तेमाल नहीं करती. मगर न चाहते हुए भी उन्हें डेटा पैक वाला महंगा रिचार्ज कराना पड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ फ़ोन कॉलिंग के लिए कम पैसे नहीं चुकाने चाहिए, क्या इंटरनेट डेटा के नाम पर टेलीकॉम कंपनियां हमारा फ़ायदा उठा रही है, जानिए 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में मुंज़िर अहमद से.

प्रड्यूस & साउंड मिक्स: नितिन रावत
 

Advertisement
Listen and follow टेक टॉनिक विद मुन्ज़िर