हाल ही में चल रहे Jio और Starlink के spectrum battle में Starlink इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का भारत में रास्ता बनता दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके बाद क्या, Elon Musk ने स्पेस में 42000 सेटेलाइट लॉन्च करने का दावा किया है जो कि हाई स्पीड इन्टरनेट प्रोवाइड करेंगी, ना कोई केबल का झंझट ना कोई टावर का बस एक अकेला डिवाइस आपको पूरे भारत के किसी भी कोने में इन्टरनेट देगा, तो क्या है ये खेल और कैसे बदलाव लाएगा Elon Musk कि कंपनी Starlink का ये डिवाइस इन्टरनेट में क्रांति सुनिए Munzir Ahmed से Tech Tonic के इस एपिसोड में.
प्रोड्यूसर और साउंड- नितिन रावत
2025 में सब कुछ Subscription पे! क्या बचा है फ्री? Techtonic EP87