फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगता है कि नेताओं के साथ-साथ अभिनेता भी चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. वीडियो में एक्टर पंकज त्रिपाठी एक मूंगफली बेचने वाले का किरदार निभा रहे हैं. पंकज कहते हैं, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं. ये मैसेज देखिए. भाजपा वालों ने भेजा है, कह रहे हैं वोट दो, हम विकास करेंगे. अरे, हमको मालूम नहीं है क्या? इधर हम इन्हें वोट देंगे, उधर सरकारी पैसा गायब. मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं. याद रहे, अगर भाजपा के लोग कोई लालच दें, तो कहो, मैं मूर्ख नहीं हूं.” क्या है इस वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक