साल 2019. X तब Twitter हुआ करता था. और इसी Twitter पर Writer-Journalist Aatish Taseer से उनकी नागरिकता छीनी गई. भारत सरकार ने कहा कि Aatish ने अपने Pakistani पिता Salman Taseer से अपने रिश्ते को छुपाया. जबकि Taseer ने कहा कि ये सब सिर्फ़ इसलिए हुआ क्योंकि सरकार उनसे नाराज़ थी. लेकिन ये किस्सा कई मामलों में आतिश की कहानी में एक turning Point भी साबित हुआ. क्योंकि वो कुछ ऐसी यात्राओं पर निकले जिनमें उनके कई सवाल छिपे थे. Padhaku Nitin के इस एपिसोड में यही Aatish Taseer हैं हमारे मेहमान. हमने उनसे की उनकी नागरिकता, उनके पिता Salman Taseer, उनकी मां तवलीन सिंह और सबसे ज़रूरी उनकी नई किताब The Return to Self पर बात.
प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: सूरज सिंह
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं
Trump के MAGA Supporters क्यों है उनसे नाराज़?: पढ़ाकू नितिन, Ep 223