इस बार पढ़ाकू नितिन पॉडकास्ट में हमारी मुलाक़ात हुई पूर्व राज्यसभा सदस्य और जाने-माने पत्रकार शाहिद सिद्दिक़ी से। उनसे हमने ढेर सारी बातें कीं, दिल्ली के पुराने किस्सों से लेकर देश की राजनीति और बड़े नेताओं तक।
उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए कि कैसे उन्होंने क़रीब से नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, संजय गांधी जैसे नेताओं को देखा। साथ ही लालकृष्ण आडवाणी, वीपी सिंह, मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह जैसी हस्तियों के बारे में भी दिलचस्प बातें बताईं। दिल्ली की राजनीति के उतार-चढ़ाव और देश की दिशा पर भी खुलकर चर्चा हुई। अगर आपको भारतीय राजनीति की कहानियां और नेताओं के अंदरूनी किस्से सुनना अच्छा लगता है, तो ये एपिसोड आपको ज़रूर पसंद आएगा।