July 2022 का श्रीलंका. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, वहां से भागे और लोग उनके घर में घुसे. उनके स्विमिंग पूल में नहाए. घर में आग भी लगाई. राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद पदभार संभाला, रानिल विक्रमसिंघे ने. हाल ही में विक्रमसिंघे का नाम फिर से चर्चा में आया. क्योंकि वो श्रीलंका में गिरफ्तार किए गए. उन पर लगा है सरकारी शक्तियों को दुरुपयोग करने का आरोप. Padhaku Nitin World Affairs के इस एपिसोड में Focus Sri Lanka पर करते हैं. समझते हैं कि ये मामला क्या है? Sri Lanka जो कुछ साल पहले तक Economically इतने बड़े Crisis में था. अब उसकी हालत क्या है? और ये कि भारत के साथ उसका रिश्ता अब किस हद तक बदला है? Sri Lanka भारत के साथ SAARC का मेंबर है. तो हमने भी दिल्ली में स्थित SAARC Sponsored साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के Professor Dr. Dhananjay Tripathi को न्यौता दिया. जो इंटरनेशनल स्टडीज़ पढ़ाते हैं. एसोसिएट प्रोफेसर हैं और एक किताब भी लिखी है- Re-imagining Border Studies in South Asia. एपिसोड पूरा सुनिएगा. लाइक, शेयर, सबस्क्राइब करना न भूलिएगा.
प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: सूरज सिंह
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं
Trump के MAGA Supporters क्यों है उनसे नाराज़?: पढ़ाकू नितिन, Ep 223