जहां American President Donald Trump के Impulsive Decisions से पूरी दुनिया में उथल पुथल है. एशिया में कुछ कंपन सा महसूस हो रहा है. क्योंकि चीन में हुई है एक बड़ी बैठक. एससीओ की शुरुआत 2001 में हुई थी. तब इसमें चीन और रूस मुख्य किरदार निभाते थे. लेकिन इस बार की समिट में रूस-चीन के अलावा भारत भी स्पॉटलाइट में था. SCO की ये समिट कई मामलों में अहम है, उसके Structure में भी बदलाव हुए हैं. Pakistan-Armenia ने भी आपस में वादा किया है कि- आप हम Diplomatic Relations आगे बढ़ाएंगे. लेकिन एक ज़रूरी बात और है… जैसी तस्वीरें और बातें सामने आई हैं, इससे अमेरिका की चिंताएं बढ़ती दिख रही हैं, ट्रंप ने सोचा नहीं होगा कि रूस जो अब तक अलग-थलग पड़ा था, उसके समर्थन में भारत और चीन एक साथ खड़े हो जाएंगे. उसका पुराना साथी जापान भी अपनी लकीर खींच रहा है… एक साथ बहुत कुछ हो रहा है… और इसे समझाने के लिए पढ़ाकू नितिन के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं, मोनीश टूरंगबाम. Geopolitical expert हैं, CRF (Chintan Research Foundation) नाम की रिसर्च फाउंडेशन में Senior Research Consultant हैं. पूरा एपिसोड सुनना और आजतक रेडियो को Subscribe करना न भूलें.
प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती