scorecardresearch
 
Advertisement
बेटे के साथ ऐसा क्या घटा कि कादर खान ने फिर नहीं किया विलेन का रोल?: नामी गिरामी, Ep 160

बेटे के साथ ऐसा क्या घटा कि कादर खान ने फिर नहीं किया विलेन का रोल?: नामी गिरामी, Ep 160

कादर खान. हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिसका बचपन कमाठीपुरा की गलियों में गुज़रा जहां लूटपाट से लेकर जिस्मफरोशी का धंधा होता था. मां की दूसरी शादी हो जाने के बाद भी जो अपने पालन पोषण के लिए अपने पिता के ऊपर आश्रित रहा. लेकिन उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जो उसे ड्रामा की दुनिया में ले आया, मगर पेट इससे चलने वाला नहीं था. जीवन ने वापस करवट ली और वो प्रोफेसरबन गए लेकिन तभी आए एक फोन कॉल ने उनकी एंट्री हिंदी सिनेमा जगत में करवा दी. सुनिए 'नामी गिरामी' में इस कलाकार की कहानी अमन गुप्ता से.

प्रड्यूसर: सूरज कुमार
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेजी

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी