scorecardresearch
 
Advertisement
अमिताभ बच्चन क्यों हृषिकेश मुखर्जी को कहते थे ‘गॉडफादर’?: नामी गिरामी

अमिताभ बच्चन क्यों हृषिकेश मुखर्जी को कहते थे ‘गॉडफादर’?: नामी गिरामी

डिरेक्टर जिसने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को निखारा, डिरेक्टर जिसने राजेश खन्ना के साथ मिलकर भारतीय सिनेमा को बेहतरीन फिल्में दीं, आर्टिस्ट जिसने महान निर्देशक बिमल रॉय के साथ रहकर काम सीखा और जिसने आनंद, मिली, गोलमाल जैसी फिल्में देकर भारतीय सिनेमा को ये सिखाया कि सादा फिल्में बनाकर भी थियेटर्स को भरा जा सकता हैनामी गिरामी के इस एपिसोड में कहानी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के ‘ऋषि दा’, मशहूर एडिटर, राइटर, डिरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की.

प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: सचिन द्विवेदी
 

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी