साल 1956 में रूथ हैंडलर अपने बच्चों के साथ जर्मनी गई थी. वहां उसे जर्मन गुड़िया दिखी, उसका नाम था बिल्ड लिली. रूथ को ऐसा ही कुछ आईडिया था, इसलिए उसने तीन ख़रीद लिए. एक उसने अपनी बेटी को दे दिया और बाकी दो अपनी कंपनी मेटिल ले गई और अपने पति एलिएट को दिखाई. अपनी आईडिया वो पहले भी अपने पति को पता बता चुकी थी लेकिन एलिएट को तब कुछ ख़ास अच्छी नहीं लगी थी. रूथ ने अपने लिए नई गुड़िया जैक रयान से रीडिज़ाइन करावा और इसे इंटनरनेशनल टॉय फ़ेयर में 9 मार्च,1959 को लॉन्च किया गया, नाम था बार्बी, सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में.
37 साल तक दिल्ली के पास क्यों नहीं था मुख्यमंत्री?: ज्ञान ध्यान
ख़राब होने पर खुद को कैसे ठीक कर सकते हैं Xenobots?: ज्ञान ध्यान
रेवड़ी मिठाई का महाभारत और मुग़ल से क्या रिश्ता है?: ज्ञान ध्यान