scorecardresearch
 
Advertisement
तो क्या चोरी के आइडिया से बनाई गई थी बार्बी डॉल?: ज्ञान-ध्यान, Ep 763

तो क्या चोरी के आइडिया से बनाई गई थी बार्बी डॉल?: ज्ञान-ध्यान, Ep 763

साल 1956 में रूथ हैंडलर अपने बच्चों के साथ जर्मनी गई थी. वहां उसे जर्मन गुड़िया दिखी, उसका नाम था बिल्ड लिली. रूथ को ऐसा ही कुछ आईडिया था, इसलिए उसने तीन ख़रीद लिए. एक उसने अपनी बेटी को दे दिया और बाकी दो अपनी कंपनी मेटिल ले गई और अपने पति एलिएट को दिखाई. अपनी आईडिया वो पहले भी अपने पति को पता बता चुकी थी लेकिन एलिएट को तब कुछ ख़ास अच्छी नहीं लगी थी. रूथ ने अपने लिए नई गुड़िया जैक रयान से रीडिज़ाइन करावा और इसे इंटनरनेशनल टॉय फ़ेयर में 9 मार्च,1959 को लॉन्च किया गया, नाम था बार्बी, सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में.
 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान