मुँह सूखना एक ऐसी समस्या है जो अलग-अलग मौसम में सभी को होती है. गर्मी और ठंड के मौसम में इस समस्या का होना काफी आम है. वैसे तो कुछ कुछ देर पर पानी पीने से ही यह दिक्कत चली जाती है. पर कई लोगों को इसके बाद भी मुँह सूखने की शिकायत रहती है. ऐसा क्यों होता है, क्या खाने-पीने की वजह से ये हो रहा है या कोई और वजह है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और फिजीशियन मनीष ईटोलिकार की बातचीत