हेपेटाइटिस क्या है? और इसके कितने प्रकार होते हैं? हेपेटाइटिस A B, C में क्या अंतर है? हेपेटाइटिस A कैसे फैलता है? मुख्य कारण क्या होते हैं? बच्चों और युवाओं में हेपेटाइटिस A के लक्षण क्या होते हैं? क्या यह बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है या इलाज ज़रूरी है? हेपेटाइटिस से लिवर को किस हद तक नुकसान पहुंच सकता है? यदि मरीज को कोई लक्षण नहीं है, फिर भी क्या यह बीमारी फैल सकती है? मरीज को कब तक आइसोलेशन में रहना चाहिए? रिकवरी में कितना समय लगता है? क्या इस दौरान डाइट में कुछ विशेष सावधानियां रखनी चाहिए?वैक्सीन किस उम्र में दी जानी चाहिए? ट्रैवलर्स और स्ट्रीट फूड लवर्स क्या करें? क्या झोलाछाप इलाज या हर्बल दवाएं इस बीमारी को बिगाड़ सकती हैं? गांवों और कस्बों में जागरूकता की स्थिति कैसी है? हेपेटाइटिस A से B और C कितने खतरनाक हैं? क्या Hepatitis B और C क्रॉनिक हो सकते हैं? A नहीं? इन सभी सवालों के जवाब सुनिए डॉक्टर नीलम मोहन से. प्रड्यूसर/होस्ट : अतुल