scorecardresearch
 
Advertisement
जब डाइटिंग फेल हो जाए, तब क्या करें? जानिए मोटापे की सर्जरी से जुड़े सारे झूठ : हेलो डॉक्टर

जब डाइटिंग फेल हो जाए, तब क्या करें? जानिए मोटापे की सर्जरी से जुड़े सारे झूठ : हेलो डॉक्टर

बैरिएट्रिक सर्जरी क्या होती है? और ये किन लोगों के लिए की जाती है? क्या यह सर्जरी वज़न कम करने का आखिरी उपाय है या शुरुआती विकल्प हो सकता है? सर्जरी के कितने प्रकार होते हैं और इनमें फर्क क्या होता है? बैरिएट्रिक सर्जरी के लिए कौन-कौन से मरीज़ उपयुक्त माने जाते हैं? BMI कितना होना चाहिए? सर्जरी से पहले किन टेस्ट्स और काउंसलिंग की ज़रूरत होती है? मरीज को मानसिक और शारीरिक रूप से कैसे तैयार किया जाता है? इस सर्जरी में कितना समय लगता है और कितने दिनों का अस्पताल में रहना होता है? क्या इसमें कोई बड़ा रिस्क या जटिलताएं होती हैं? सर्जरी के बाद किन बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है? इस सर्जरी के बाद औसतन कितने किलो वजन घटता है और कितने समय में? क्या इस सर्जरी के बाद मधुमेह, हाई बीपी जैसी बीमारियों में भी सुधार आता है? क्या सर्जरी के बाद जीवनभर डाइट कंट्रोल और एक्सरसाइज़ ज़रूरी होती है? कई लोग कहते हैं कि इससे पोषण की कमी हो जाती है, क्या ये सच है? मोटापे को लेकर समाज में जो शर्मिंदगी या मज़ाक उड़ाया जाता है! क्या बैरिएट्रिक सर्जरी से मरीज़ों का आत्मविश्वास लौटता है? क्या सर्जरी से मानसिक स्वास्थ्य पर भी कोई असर होता है? इस सर्जरी की लागत कितनी आती है? बैरिएट्रिक सर्जरी को लेकर कुछ आम भ्रांतियाँ कौन-कौन सी हैं? जानिए डॉक्टर मृगांक शेखर शर्मा से. 

प्रड्यूसर/होस्ट : अतुल  तिवारी 
साउंड मिक्स : अमन/रोहन

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर