scorecardresearch
 
Advertisement
क्या होती हैं ऑटो इम्यून बीमारियां, जब अपनी ही इम्यूनिटी दुश्मन बन जाती है: हेलो डॉक्टर, Ep 29

क्या होती हैं ऑटो इम्यून बीमारियां, जब अपनी ही इम्यूनिटी दुश्मन बन जाती है: हेलो डॉक्टर, Ep 29

अभी बीते कुछ दिनों से इम्युनिटी बड़ी कीमती चीज़ हो गई है. इम्युनिटी हो तो कोरोना वायरस भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता. लेकिन क्या हो अगर आपकी इम्युनिटी कनफ्यूज़ होकर आपके ही शरीर पर अटैक करने लगे? मतलब वो सैनिक जिन्हें बीमारियों से लड़ना था, वो बाग़ी हो जाएं और आपके organs पर हमला कर दें. तब जिस तरह की बीमारियां होती हैं, उन्हें कहते हैं ऑटो इम्यून डिसीज़. हो सकता है आप बहुत ऑटो इम्यून डिसीज़ के बारे में सुना हो, लेकिन कभी उनको इस तरह समझा न हो. और जैसा कि एक्सपर्ट कहते हैं बीमारी को हराने के लिए उसे समझना ज़रूरी है, तो आज समझते हैं ऑटो इम्यून बीमारियों को, एम्स में रूमेटोलॉजी विभाग की एचओडी डॉक्टर उमा कुमार के साथ.

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर