कभी आपकी कमर की साइड में अचानक से दर्द उठा है? डायग्नोस होने पर डॉक्टर ने बताया हो कि आपको Kidney Stones की परेशानी है. ये बीमारी किसी भी व्यक्ति को आमतौर पर थोड़ा डराती और परेशान करती है. दवाओं से इतर लोग अलग - अलग तरह के घरेलू इलाज भी करते हैं. घर के बड़े लोगों को आपने अकसर ये कहते हुए सुना होगा कि योगा करने से पथरी ठीक होती है. बहुत से लोग तो ये भी कहते है बीयर पीने इसका इलाज संभव है. लेकिन इन सभी बातों और दावों में कितनी सच्चाई है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' पॉडकास्ट में डॉक्टर नितिन श्रीवास्तव और चेतना काला के साथ.
साउन्ड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
बच्चे की सेहत से हैं परेशान? इन तरीकों से होगा समाधान: हेलो डॉक्टर