scorecardresearch
 
Advertisement
IC814 Plane Hijack - Kandhar में Terrorists को छोड़ने से पहले ठोकने का plan था?: Crime Branch

IC814 Plane Hijack - Kandhar में Terrorists को छोड़ने से पहले ठोकने का plan था?: Crime Branch

नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आयी है. जो काफी विवाद में है. IC814 प्लेन हाईजैक पर ये सीरीज आधारित है. इस हाईजैकिंग में जो आतंकी शामिल थे. उन्होंने तीन प्रमुख आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी. उन्हीं में एक था अहमद उमर सईद शेख. उमर शेख ने दिल्ली पुलिस के लक्ष्मी नारायण राव को बताया था कि उसे इस घटना के बारे में कई दिन पहले से पता था. लक्ष्मी नारायण राव दिल्ली पुलिस में सन् 1977 में बतौर सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे. बाद में दिल्ली पुलिस ही क्या देश के बड़े 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' कहलाने लगे. जिसके बाद उन्हें ‘आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन’ मिले. एल एन राव देश के कई ऑपरेशन में शामिल रहे हैं. राव साल 2014 में दिल्ली पुलिस डीसीपी स्पेशल सेल के पद से रिटायर्ड हुए और अब दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रहे हैं. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने एल एन राव को न्यौता दिया और उनसे हर उस केस पर बात की जो उनके जीवन से जुड़े हुए हैं. 

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच