scorecardresearch
 
Advertisement
100 Encounter करने वाले Inspector Avinash ने CM की मर्डर प्लानिंग पर किया खुलासा!: Crime Branch

100 Encounter करने वाले Inspector Avinash ने CM की मर्डर प्लानिंग पर किया खुलासा!: Crime Branch

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्‌डा की एक वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ खूब चर्चित हुई. ये वेब सीरीज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर अविनाश पर बेस्ड है. इसमें रणदीप हुड्‌डा अविनाश मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं. अविनाश मिश्रा ने पुलिस सेवा में रहते हुए सैकड़ों एनकाउंटर किए. जिसमें श्रीप्रकाश शुक्ला और निर्भय गुर्जर जैसे कुख्यात माफिया और गैंगेस्टर शामिल थे. यूपी एसटीएफ के फाउंडिंग मेंबर अविनाश मिश्रा ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा के हर सवाल का जवाब दिया. अविनाश मिश्रा ने बताया कि श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर कैसे हुआ, मुन्ना बजरंगी बाल-बाल कैसे बचा और एक बंदर ने अयोध्या को आतंकी हमले से कैसे बचाया?

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : कपिल देव सिंह

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच