आपको याद हो तो साल 2013 में एक खबर उड़ी थी कि उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में ज़मीन के नीचे सोने की खान मिली है. महीने भर तक खुदाई चली लेकिन उसके बाद नीचे कुछ भी नहीं मिला. अब ऐसा ही कुछ हुआ है आयरलैंड की राजधानी डबलिन में. यहां एक बीच है नाम है डबलिन बीच. एक रोज़ एक शख्स ने वहां पर एक बड़ा सा गड्डा बना हुआ देखा. उसने उस गड्डे के बारे में एक पोस्ट लिखी कि ये गड्डा बीच पर कैसे बना होगा. क्या ये किसी उल्का पिंड के गिरने से बना है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.
पैदल जा रहे शख्स पर बिना हेलमेट चलने का काट दिया चालान | भौंचक
घर की खिड़की पर बैठी रहती थी सास-बहू, सप्लाई करती थी स्मैक | भौंचक