यूपी के बाराबंकी जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस के अभियान में तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से लगभग 75 लाख रुपये के स्मैक बरामद हुए हैं. लेकिन, इन महिअलों की तस्करी की कहानी बड़ी दिलचस्प है. ये अपने घर की खिड़की से स्मैक सप्लाई करती थीं. सुनिए पूरा मामला, आज की 'भौंचक' ख़बर में.
पैदल जा रहे शख्स पर बिना हेलमेट चलने का काट दिया चालान | भौंचक