ये कहानी है Salaried चोरों की। जी हां, यूपी में मोबाइल चोरों की एक कंपनी जो चोरी करने वाले अपने कर्मियों को बाकायदा सैलरी देती थी. इसके अलावा मुफ्त खाना और ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाता था. सुनिए पूरी कहानी भौंचक में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से
पैदल जा रहे शख्स पर बिना हेलमेट चलने का काट दिया चालान | भौंचक
घर की खिड़की पर बैठी रहती थी सास-बहू, सप्लाई करती थी स्मैक | भौंचक