गूगल मैप्स ने पुलिस को असम की जगह नागालैंड पहुंचा दिया, लोगों ने की पिटाई | भौंचक
जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना, तो आपने सुना होगा लेकिन ये किस्सा ज़रा अलग है क्योंकि यहां पुलिस निकली थी किसी क्रिमिनल को पकड़ने गूगल मैप लगाकर और पहुंच गई कहीं और. फिर जो हुआ वो किस्सा सुनिये आज के भौंचक में