
यूपी के मिर्जापुर के एक मंदिर में चोर ने कुछ अलग अंदाज में चोरी की. चोर ने पहले मंदिर में 15 मिनट तक बैठकर पूजा की. इसके बाद हनुमानजी का चांदी का मुकुट चुराकर भाग गया. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.


MP का अजब कारनामा, सड़क पर लगा था पंप, उसी पर बना दी सड़क | भौंचक

बिना टिकट यात्री ने टीटी बनकर मुसाफिरों से ठग लिये पैसे | भौंचक


मुगलों के समय से लग रहे गधों के मेले में अजब गजब नाम | भौंचक
