scorecardresearch
 
Advertisement
सिर पर लगा दिया CCTV, पिता ने बेटी की सुरक्षा का ढूंढा अजब उपाय | भौंचक

सिर पर लगा दिया CCTV, पिता ने बेटी की सुरक्षा का ढूंढा अजब उपाय | भौंचक

आज कल बढ़ते अपराध को देखते हुए लड़कियों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है. लोग बच्चियों की सुरक्षा को लेकर इस कदर चिंतित रहते हैं कि हर वक्त वे अपनी बेटी का हाल-चाल फोन पर पूछते रहते हैं. अगर वो कहीं बाहर जाती है तो उससे हमेशा लोकेशन ऑन रखने को बोलते हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक पिता को अपनी बेटी की ऐसी चिंता हुई कि उसने अपने बेटी के सिर पर CCTV कैमरा ही लगा दिया. सुनिए ‘भौंचक’ में.

Advertisement
Listen and follow भौंचक