यूपी के बरेली में फर्जीवाड़े का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे पुलिस अधिकारी भी सुनकर हैरान रह गए. एक शख्स ने फर्जी कॉन्स्टेबल बनकर महिला पुलिसकर्मी से न सिर्फ ठगी की, बल्कि दिखावटी शादी भी कर ली. उसने ऐसा सिर्फ एक महिला पुलिसकर्मी के साथ ही नहीं बल्कि कई के साथ किया. सुनिए ‘भौंचक’ में.
पैदल जा रहे शख्स पर बिना हेलमेट चलने का काट दिया चालान | भौंचक
घर की खिड़की पर बैठी रहती थी सास-बहू, सप्लाई करती थी स्मैक | भौंचक