मध्य प्रदेश के खजुराहो से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाश दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड स्टीकर ही बदलकर अपने QR Code लगा दिये. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सुनिए पूरी खबर भौंचक में
पैदल जा रहे शख्स पर बिना हेलमेट चलने का काट दिया चालान | भौंचक
घर की खिड़की पर बैठी रहती थी सास-बहू, सप्लाई करती थी स्मैक | भौंचक