अमेजन, फ्लिपकार्ट और न जाने दुनिया भर की ई-कॉमर्स कंपनियां रोजाना हजारों की तादाद में लोगों के घरों पर उनके ऑर्डर पहुंचाती है. अपनी सुविधा के लिए लोग इन कंपनियों को ज्यादा तरजीह देते हैं बजाय इसके कि वो घर से बाहर निकलें. ऐसे में कई बार ऑनलाइन ऑर्डर रिसीव होने में देरी भी हो जाती है. लेकिन ये देरी दिन और महीने नहीं बल्कि साल की हो गई. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.
पैदल जा रहे शख्स पर बिना हेलमेट चलने का काट दिया चालान | भौंचक
घर की खिड़की पर बैठी रहती थी सास-बहू, सप्लाई करती थी स्मैक | भौंचक