थाली बजाकर गांव में चलता रहा अंधविश्वास का तमाशा | भौंचक
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
13 Aug 2025, 09:04 PM
यूपी के कासगंज में पांच दिन पहले एक युवक को किसी ज़हरीले कीड़े ने काट लिया और उसकी फौरन मौत हो गयी लेकिन घर वाले ये मानने को राज़ी नहीं थे कि युवक नहीं रहा और इसलिए उन्होंने बुलाई एक तांत्रिक महिला. पूरी ख़बर भौंचक में सुनिए