वेज थाली में हड्डी मिलने पर काटा था बवाल, कहा था सावन में धर्म भ्रष्ट कर दिया | भौंचक
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
04 Aug 2025, 07:37 PM
गोरखपुर में कुछ लड़कों ने एक होटल में खाना खाया और खाते खाते अचानक से हंगामा करने लगे कि वेज थाली में हड्डी आ गयी है. बाद में कैमरे में चेक किया गया तो पता चला कि खेल कुछ और था. सुनिए पूरी कहानी भौंचक में.