यूपी के झांसी में बैंक वालों ने लोन की किश्त नहीं चुकाने वाले दंपत्ति के साथ गज़ब बर्बरता दिखाई. कथित रूप से बैंक वालों ने किश्त नहीं चुकाने पर उस शख्स की पत्नी को बैंक ले गए और पति से कहा कि किश्त चुकाइए तभी पत्नी को यहां से जाने देंगे. सुनिए पूरी ख़बर 'भौंचक' में.
गाज़ियाबाद में किसने खोल दी "वेस्ट आर्टिका" की एंबेसी? | भौंचक