लंदन की सड़कों के कोने लाल हो गए हैं, कूड़े दान के ढक्कनों पर पीक पड़ी है और ये सब वहां पर है जहां हिंदुस्तानी लोग आते-जाते हैं. परेशान होकर लंदन वासियों ने हिंदी में सूचना बोर्ड लगा दिये हैं कि 'यहां गुटखा खाकर ना थूकें' सुनिए पूरी ख़बर.
लोगों ने लिखा "कोर्ट में अपना पक्ष खुद रखेंगे डोगेश भाई" | भौंचक
वन विभाग उसे ढूंढ रहा था लेकिन वो भैंसों के हाथ लग गया | भौंचक