"ग़लती से खुल गया, मैं चेक करके देख रहा था" कहने वाला हिरासत में | भौंचक
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
11 Aug 2025, 09:45 PM
जहाज़ उड़ान भरने को तैयार ही था कि तभी एक शख्स ने इमरजेंसी गेट को खोल दिया. फ्लाइट में ह़़ड़कंप मच गया और फौरन फ्लाइट को वापस ले जाया गया. कहां और कैसे हुआ ये मामला सुनिए भौंचक में.