
T20 वर्ल्ड कप से ऐन पहले इतना बवाल क्यों मचा हुआ है, पाक़िस्तान क्रिकेट बोर्ड क्या सचमुच टी20 वर्ल्ड कप से पुल आउट कर सकता है या फिर बांग्लादेश के लिए इतना दिखावा कर रहा है, पाक़िस्तान के ख़िलाफ़ ICC के सैंक्शन की ख़बर क्यों चली, पाक़िस्तान अगर वर्ल्ड कप खेलने से मना करता है तो क्या बांग्लादेश के लिए एक मौक़ा बन सकता है और प्लेयर मैनेजमेंट कैसे इमेज मैनेजमेंट में तब्दील हो गया है? इसके अलावा 20-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी कितनी दुरुस्त है और कोई दूसरी टीम क्यों इसके आसपास भी नहीं है, संजू सैमसन को और मौक़े मिलेंगे या ईशान किशन ने प्लेइंग 11 में जगह पक्की कर ली है, सुनिए 'बल्लाबोल' में निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव की मज़ेदार बातचीत.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
