
टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज भी गंवानी पड़ी है. ये नतीजा इसलिए शर्मनाक है क्योंकि पहली बार ऐसा है जब कीवी टीम ने भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में शिकस्त दी हो. भारत को मिली इस हार के बाद फैन्स के निशाने पर कोच गौतम गंभीर हैं. गंभीर सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए, लगातार हार के बाद भी BCCI क्यों मेहरबान है और बोर्ड की तरफ से कोई ठोस क़दम क्यों नहीं उठाए जा रहे? क्या वनडे क्रिकेट में रवींद्र जडेजा की वैलिडिटी समाप्त हो गई है, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी की जगह टीम में बनती भी है क्या, वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने पर आयुष बडोनी कहां से टीम में आ गए और ऐसे खिलाड़ियों को ज़बरदस्ती ऑलराउंडर बनाने पर क्यों तुला हुआ है मैनेजमेंट? डेरेल मिचेल का काट क्यों नहीं ढूंढ़ पाई टीम इंडिया, विराट कोहली ने अपने खेल को कैसे अपग्रेड किया और रोहित शर्मा समेत किन खिलाड़ियों पर सवाल उठाना सही नहीं है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव की मज़ेदार बातचीत.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol