
श्रीलंका को एक रोमांचक मुक़ाबले में हराकर टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई. लेकिन इस मैच में इंडियन टीम की कुछ कमज़ोरियां भी उजागर हुईं. भारतीय गेंदबाज़ों ने जिस तरीक़े से मैच में वापसी कराई, वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. इस मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की बॉलिंग कैसे टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो रही है, क्या रोहित शर्मा का फॉर्म सही समय पर परवान चढ़ा है और वेल्लालागे के रूप में श्रीलंका को कैसे एक भरोसेमंद खिलाड़ी मिल गया है? इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के वर्चुअल सेमीफाइनल में किस टीम का पलड़ा भारी है और इंडियन टीम फाइनल में किसके साथ भिड़ना चाहेगी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: केशव
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol