scorecardresearch
 
Advertisement
Sim Binding क्या है और ये सचमुच Organized Cyber Fraud से छुटकारा दिलाएगा?: Tech Tonic

Sim Binding क्या है और ये सचमुच Organized Cyber Fraud से छुटकारा दिलाएगा?: Tech Tonic

भारत इस समय साइबर फ़्रॉड के सबसे ख़तरनाक दौर से गुज़र रहा है - OTP Fraud, Digital Arrest Scam और Fake Calls से जनता परेशान है. इस देशव्यापी मुसीबत से निपटने के लिए सरकार एक नए प्लान पर विचार कर रही है - SIM Binding. दावा है कि इस नियम के लागू होने से साइबर फ्रॉड कम होंगे. पर क्या SIM Binding सचमुच एक सटीक समाधान है या फिर यूज़र्स के लिए नई परेशानी खड़ी करेगा?

मुंज़िर अहमद से इस इस एपिसोड में जानिए:
SIM Binding क्या है और ये क्यों लाया जा रहा है?
WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स पर इसका क्या असर होगा?
क्या इससे Organized Cyber Fraud रुकेगा?
Android–iOS की टेक्निकल सीमाएं क्या हैं?
Multi-device, Travel और Privacy से जुड़ी कैसी दिक्कतें सामने आती हैं?

साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement
Listen and follow टेक टॉनिक विद मुन्ज़िर