
2026 में सबसे तेजी से बढ़ने वाले Cyber Frauds में से एक है Fake E-Challan Scam.
फोन पर आने वाला “Urgent Traffic Penalty Notice” मैसेज, सरकारी अशोक स्तंभ, https वेबसाइट और असली जैसे दिखने वाले पोर्टल - सब कुछ इतना रियल लगता है कि अच्छे-अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी फंस जाते हैं।
इस एपिसोड के Tech Tonic with Munzir में हम बताएंगे:
- Fake e-Challan scam कैसे काम करता है
- फर्जी और असली सरकारी वेबसाइट में फर्क कैसे पहचानें
- https होने के बावजूद वेबसाइट क्यों unsafe हो सकती है
- mParivahan और gov.in पोर्टल से चालान safely कैसे चेक करें
- TRAI और telecom warnings को कैसे पढ़ें
अगर आपने कभी चालान का मैसेज पाया है, या गाड़ी चलाते हैं तो यह वीडियो एपिसोड ज़रूर सुने और शेयर करें, क्योंकि एक क्लिक आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन सकता है।
Produced by : Suraj Singh