scorecardresearch
 
Advertisement
Market में Memory Cards, RAM की shortage, क्या महंगे होंगे लैपटॉप-फ़ोन?: Tech Tonic

Market में Memory Cards, RAM की shortage, क्या महंगे होंगे लैपटॉप-फ़ोन?: Tech Tonic

मेमोरी कार्ड के दामों में आग लगी हुई है. पिछले कुछ महीनों में इनके दाम पांच गुना तक बढ़ गए हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक 512GB मेमोरी के दाम में पिछले कुछ महीनों में 65 फीसदी की तेज़ी देखी गई है. सैमसंग ने मेमोरी चिप के दाम 60 पर्सेंट तक बढ़ा दिए हैं. इन सबके लिए Artificial Intelligence यानी AI कैसे ज़िम्मेदार है? AI की भूख से क्या स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप की कीमतें आसमान फाड़ने वाली हैं? क्या 16 जीबी RAM वाले स्मार्टफोन मार्केट में आगे मिलेंगे ही नहीं? Chatgpt, Generative AI, Perplexity पर कोई सवाल करने से पहले सौ बार क्यों सोचें? सुनिए Tech Tonic पॉडकास्ट के इस एपिसोड में मुंज़िर अहमद से.

साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement
Listen and follow टेक टॉनिक विद मुन्ज़िर